गुवाहाटी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । देशभक्ति दिवस के उपलक्ष्य में असम सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से रविवार को एक भव्य देशभक्ति क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुवाहाटी स्थित श्रीमंत शंकरदेव अंतरराष्ट्रीय प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ, जिसमें असम सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के लिए कुल 650 टीमों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 348 टीमों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। इन प्रतिभागियों में केरल, दिल्ली जैसे राज्यों के युवा भी शामिल रहे।
प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर अचिन्त शर्मा ने किया। यह दो चरणों—प्रारंभिक और अंतिम—में संपन्न हुआ। प्रारंभिक चरण में 32 प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा हुई, जिसके आधार पर 6 तीन-तीन सदस्यों वाली टीमें फाइनल राउंड के लिए चयनित की गईं।
फाइनल राउंड में ‘द थ्री बॉडी प्रॉब्लेम’ टीम ने प्रतियोगिता जीत ली। ‘सारे जहां से अच्छा’ और ‘गॉड की पार्टी’ ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता को 75 हजार और तीसरे स्थान पर रही टीम को 50 हजार रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। शेष तीन टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में नकद राशि प्रदान की जाएगी।
इस प्रतियोगिता की एक विशेष बात यह रही कि कई टीमों में तीन पीढ़ियों के सदस्य एक साथ शामिल हुए, जो कि एक प्रेरणादायक दृश्य था।
कार्यक्रम की शुरुआत में सूचना, जनसंपर्क, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के आयुक्त-सचिव कुमार पद्मपाणि बोरा ने महान स्वतंत्रता सेनानी तरुणराम फूकन को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रतियोगिता की सफलता की कामना करते हुए सभी को स्वागत किया।
विभागीय मंत्री पीयूष हजारिका ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और इस शानदार आयोजन के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी भागीदारी देशभक्ति की भावना को और भी सशक्त करती है।
प्रतियोगिता के दोनों चरणों के बीच विभाग की सांस्कृतिक शाखा और आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
उल्लेखनीय है कि 2021 से असम में देशभक्त तरुणराम फूकन की स्मृति में देशभक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में राज्य भर में जिला और राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सोमवार को प्रातः 9 बजे भरलुमुख स्थित तरुणराम फूकन उद्यान में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, और दिन के 11 बजे असम सचिवालय के लोकसेवा भवन में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Nag Panchami 2025: नाग पचंमी पर इस तरह से करें आप भी पूजा, जाने सामग्री और विधि
दिल्ली की गलियों से वैश्विक मंच तक का सफर...महिला सशक्तिकरण की मिसाल है ये महिला, स्टार्टअप की दुनिया में रच रही इतिहास
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
Rajasthan JET Result 2025: आज जारी होगा राजस्थान जेईटी परिणाम, इस तरह देख सकते हैं परिणाम
Blocked heart arteries: शरीर में ये 5 बदलाव बताते हैं कि हार्ट आर्टरीज हो चुकी है ब्लॉक! ना करें नजरअंदाज