जौनपुर,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राम मंदिर शाखा, गुलर घाट पर गुरुवार को विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभाग प्रचारक मनोज जी मुख्य वक्ता रहे, जबकि वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अशोक सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. नगर संचालक धर्मवीर जी बेनिराम भी उपस्थित रहे.
उत्सव में लगभग 150 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद थे. विभाग प्रचारक मनोज जी ने अपने उद्बोधन में लोगों से अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने इस विषय पर विस्तार से समझाया.
कार्यक्रम के दौरान संघ के ‘पंचपरिवर्तन’ पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया. इन पांच परिवर्तनों में ‘स्व’, ‘पर्यावरण’, ‘कुटुंब प्रबोधन’, ‘समाज’ और ‘नागरिक कर्तव्य’ शामिल हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
उद्बोधन के बाद, पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पद संचालन किया. यह पद संचालन नगर के प्रमुख वार्डों जैसे जहांगीराबाद, उमरपुर, ओलादगंज और नाखास से होते हुए गुलर घाट पर समाप्त हुआ.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
8 चौके 7 छक्के और 103 रन! Mitchell Marsh ने Bay Oval ने तूफानी सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, एक साथ बनाए कई महारिकॉर्ड
एक मंच पर आने से ही राजपूतों को मिलेगी राजनीतिक भागीदारी : प्रवीण
राजगढ़ः नहाने गए दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, जांच शुरु
इंदौर रावण दहन कार्यक्रम में तेलंगाना विधायक का विवादित बयान, लव जिहाद पर जोर
भाई टोनी के साथ नेहा फिर धूम मचाने को तैयार, लेकर आ रही हैं नया गाना 'कोका कोला-2'