नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
कलाम को सलाम अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस- 2025 के अवसर पर चयनित अल्पसंख्यक युवा उद्यमियों को डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 वितरित किए गए। मंगलवार को भाजपा विस्तार कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि कमाल साहब की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभियान कलाम को सलाम मुहिम के तहत आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर अल्पसंख्यक युवा उद्यमियों को डॉ कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 दिया गया। 16 जुलाई से सोशल मीडिया के माध्यम से अवॉर्ड के लिए 6 अगस्त तक देश भर से 22300 अल्पसंख्यक युवाओं ने नॉमिनेशन किया, जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर 7 ज़ोन में बांटा गया। प्रत्येक ज़ोन में 3 लोगों का चयन किया गया जिन्हें अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि 3 युवाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया।राष्ट्रीय स्तर 7 ज़ोन में बांटा गया । प्रत्येक ज़ोन में 3 लोगों का चयन किया गया जिन्हें अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि 3 युवाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इस तरह पूरे देश से 24 लोगों को अवॉर्ड दिए गए हैं।
उन्होंने मीडिया को बताया कि 2024 में कलाम साहब की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के अनुसार कलाम को सलाम ” अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं को डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप को बढ़ावा दिया। स्टार्टअप इंडिया योजना मोदी सरकार की एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप और नए विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। इसका लक्ष्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना है। मोदी सरकार कोशिश के ज़रिए एक करोड़ लोग रोजगार से जुड़े। इसी सोच के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा भी अल्पसंख्यक युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का काम कर रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर शुजात हैदर जाफरी ( उत्तर प्रदेश), मोहम्मद शौकत (तेलंगाना), सैम. पी. फिलिप जबकि ज़ोन स्तर पर इरशाद (उत्तर प्रदेश), करण गुरुदीत्ता (हरियाणा), सैय्यद नायब (उत्तर प्रदेश) , उवैस सिद्दीकी (दिल्ली), अबू सूफियान (दिल्ली), सरवर हुसैन (जम्मू कश्मीर)अनंत विजय लाकड़ा (झारखण्ड), नगीना (मध्यप्रदेश), मोहम्मद इमरान ख़ान (छत्तीसगढ़), रामा अरुण शेजावले (महाराष्ट्र), सोहेल बैग (राजस्थान), एलूरी श्रीधर (गुजरात), आश्विन पॉल (केरल), असमा एम. (कर्नाटक), तबस्सुम (तेलंगाना), बेबोटो एली (पश्चिम बंगाल), तनवीर अख्तार ख़ान (बिहार), संदीप जैन (असम) , शफीकुल इस्लाम (त्रिपुरा), मुगातो सुमी (नागालैंड) को अवॉर्ड दिए गए।
अवॉर्ड फंक्शन में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जार्ज कुरियन, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स, छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ सलीम राज, सभी प्रदेशों के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष, बड़ी संख्या में देश भर आए हुए पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन एस एम अकरम ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह