रांची, 08 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में आज झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा है.
ईडी के सूत्रों के अनुसार, रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर दबिश दी है.
ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया है. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया.
बताया जा रहा है कि जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल का है. घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाया. इसके बाद आईटीसी का अनुचित लाभ लिया और अपने-अपने फर्जी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. झारखंड ईडी की ओर से जीएसटी घोटाले को पीएमएलए के दायरे में लाकर छापा मारने की यह पहली घटना है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : वाराणसी के 7.6 लाख लोगों को वित्तीय सुरक्षा
सीजफायर सकारात्मक, लेकिन सरकार पारदर्शिता दिखाए : विवेक तंखा
हमारी सेना पूरी तरह चौकस : जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन
IPL 2025 : जल्द जारी होगा शेड्यूल, इस टीम ने तो शुरू कर दिया अभ्यास भी...
विराट को कप्तान बनाता... भारतीय दिग्गज के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने की ये खास मांग