अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली विस्फोट के कारणों का जल्द पता लगाए सरकार : कांग्रेस

Send Push

New Delhi, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांग्रेस ने दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट पर चिंता जताते हुए सरकार से इसके कारणों का जल्द पता लगाने की मांग की है.

कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि इस धमाके के पीछे कौन लोग हैं और इसकी वजह क्या है, इसका पता जल्द लगाया जाना चाहिए. खेड़ा ने कहा कि देश में चिंता और भय का माहौल है. देश के मन में बहुत सारे सवाल हैं, जिनके जवाब मिलने चाहिए. यह धमाका किसने कराया और इसके पीछे क्या सच्चाई है, जब तक सरकार इस पर जानकारी नहीं देती, तब तक इस मुद्दे पर बोलना वाजिब नहीं होगा. खेड़ा ने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह का धमाका होना कई बड़े सवाल खड़े करता है. सरकार इस घटना की सच्चाई जल्द सामने लाये ताकि लोगों के मन में फैली आशंकाएं दूर हो सकें.

————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें