Next Story
Newszop

चलती ट्रेन में हॉकर्स पर आरपीएफ की कथित ज्यादती के विरोध में मानकुंडू स्टेशन पर अवरोध

Send Push

हुगली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान मेन (शाखा) के मानकुंडू स्टेशन पर बुधवार अपराह्न हॉकर्स ने आरपीएफ की कार्रवाई के खिलाफ रेल लाइन पर अवरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके चलते तकरीबन घंटे भर के लिए ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। घटना स्थल पर आरपीएफ, जीआरपी और के जवान मौके पर पहुंचे और तकरीबन घंटे भर बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ।

हॉकर्स का आरोप है कि आरपीएफ चलती ट्रेन में उनसे जबरन जुर्माना वसूलती है और उन्हें ट्रेन से उतार देती है। बर्दवान-हावड़ा मार्ग के सेवड़ाफूली, बैंडेल और बाली में कई हॉकर्स को हिरासत में लिया गया है। उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर यह अवरोध हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग पौने एक बजे से यह अवरोध शुरू हुआ और हॉकर्स के संगठन राष्ट्रीय बंगला सम्मेलन हॉकर्स संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now