पानीपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नौल्था की बेटी नीतू जागलान ने पानीपत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन किया है। नीतू आईटीबीपी में कांस्टेबल है। नीतू जागलान ने अमेरिका के बर्मिंघम में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 21वें अंतरराष्ट्रीय पुलिस और फायर गेम्स 2025 की कराटे प्रतियोगिता में एकल और युगल दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते हैं। पानीपत के गांव नौल्था में पली बढ़ी नीतू के पिता गांव में खेती बाड़ी करते हैं।
नीतू की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सफलता नहीं है। उन्होंने 2019 में चीन में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और 2023 में नीदरलैंड में रजत पदक हासिल किया था। वर्तमान में वह पंचकूला, हरियाणा में आईटीबीपी (इंडो तिब्बत सीमा पुलिस) में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। नीतू के पिता समरजीत जागलान के अनुसार, उन्हें बचपन से ही कराटे का शौक था।
नीतू ने अपने परिवार से किए वादे को पूरा करते हुए देश और गांव का नाम रोशन किया है। परिवार ने उनकी इस रुचि को देखते हुए हमेशा पूरा सहयोग दिया। नीतू की इस उपलब्धि पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी यह जीत आईटीबीपी के लिए भी गौरव की बात है। सोमवार को भारत पहुंचने पर नीतू को गुरुग्राम स्थित कैंप में ले जाया गया जहां उनके स्वागत समारोह की तैयारी की हुई है । फिलहाल नीतू को अवकाश न मिलने के कारण अभी अपने घर नौल्था नहीं आ सकेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
Mel B की शादी के बाद मोरक्को में दूसरी समारोह की तैयारी
Vivo X Fold 5 और X200 FE: लॉन्च डेट हुई लीक, कीमत, और फीचर्स जानकर चौक जायेंगे आप!
मणिपुर में राज्यपाल भल्ला के हरित संदेश के साथ वन महोत्सव का समापन, 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' का अनावरण
उप मुख्य सचेतक ने किया सड़कों का निरीक्षण
राज्य स्तरीय पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती का आयोजन