लॉस एंजिल्स, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । हॉलीवुड अभिनेता माइकल मैडसेन का 67 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार सुबह निधन हो गया। उन्हें मालिबू स्थित उनके घर में बेहोश पाया गया। उन्होंने फिल्म निर्देशक क्वेंटिन टारनटिनो की कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया है। उनकी प्रवक्ता लिज रोड्रिगेज ने यह जानकारी दी।
सीएनएन की खबर के अनुसार, इस संबंध में बोहेमिया एंटरटेनमेंट के सुसान फेरिस और रॉन स्मिथ और प्रवक्ता लिज रोड्रिगेज ने संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि माइकल मैडसेन हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक थे। उन्हें बहुत से लोग याद करेंगे। लॉस एंजिल्स शेरिफ डिपार्टमेंट लॉस्ट हिल्स स्टेशन के वॉच कमांडर सार्जेंट क्रिस्टोफर जौरेगुई ने कहा कि सुबह अधिकारी मालिबू में मैडसेन के घर पहुंचे और उन्हें बेहोश पाया। स्थानीय समयानुसार सुबह 8:25 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मैडसेन की कुछ यादगार फिल्मों में रिजर्वायर डॉग्स, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड और किल बिल प्रमुख हैं। किल बिल में उनकी खलनायक की भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने 80 के दशक की शुरुआत में टीवी को अभिनय का माध्यम चुना।1983 में ‘सेंट एल्सवेयर’ में एक शुरुआती भूमिका ने उन्हें पहली बार अभिनय के मानचित्र पर ला खड़ा किया। इसके कुछ समय बाद वह फिल्मों की दुनिया में चले गए। 1991 में रिडले स्कॉट निर्देशित फिल्म थेल्मा एंड लुईस में अपनी छाप छोड़ी। इसमें उन्होंने लुईस (सुसान सारंडन) के प्रेमी जिमी की भूमिका निभाई।
अगले साल उन्होंने टारनटिनो के साथ पहली बार रिजर्वायर डॉग्स में काम किया। हिंसा प्रधान इस फिल्म में मैडसेन ने क्रूर मिस्टर ब्लोंड की भूमिका निभाई। उन्होंने एक्शन फिल्मों में भी हाथ आजमाया। 1994 की वायट इयरप ऐसी ही एक मूवी है। उन्होंने 1997 में डॉनी ब्रास्को, 2002 में जेम्स बॉन्ड फिल्म डाई अदर डे और 2005 की सिन सिटी जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
मैडसेन की जिन्दगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए। पिछले साल उन्हें अपनी पत्नी डीअन्ना मैडसेन के साथ विवाद के बाद घरेलू हिंसा के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। अभिनेता ने एक महीने बाद डीअन्ना मैडसेन से तलाक के लिए अर्जी दी। इससे पहले 2019 में भी मैडसेन को कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस समय वो लगभग 18 फिल्मों में काम कर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल, फैंस ने पूछा- 'कौन है ये लड़की?'
'तो क्या पहले वाले 8 दलाई लामा नहीं थे': भारत के बाद तिब्बत के निर्वासित राष्ट्रपति ने भी चीन को धो डाला...'गोल्डन अर्न'वाली दलील खारिज
Sarzameen Trailer: देश या परिवार! इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज आमने-सामने, बीच में घुटतीं काजोल, फैंस बोले- फायर
Shri Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah Dispute : मथुरा शाही ईदगाह को विवादित ढाचा मानने से हाईकोर्ट का इनकार, हिंदू पक्ष की याचिका खारिज
रतन टाटा से भिड़ गए थे साइरस मिस्त्री... क्यों आई थी ऐसी नौबत? जन्मदिन पर जानें पूर्व चेयरमैन से जुड़ी खास बातें