Next Story
Newszop

केन्द्र सरकार पहलगाम हमले के आतंकियाें काे दे सजा : मौलाना खालिद रशीद

Send Push

लखनऊ, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन एवं मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बुधवार को एक बयान आया है. उन्हाेंने केन्द्र सरकार से इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसकी हम लोग सख्त अल्फाज़ में मजम्मत (निंदा) करते हैं. जो बेकसूर लोग मारे गए, उनके ग़म में हम बराबर के शरीक हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनाें के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. जाे लाेग घायल हैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना है.

उन्हाेंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से देश का मुसलमान और हर वर्ग का व्यक्ति आहत है. इसके लिए लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में विशेष दुआ की गयी. मेरी जम्मू-कश्मीर की आवाम से अपील है कि वह अमन बनाएं रखें और दहशतगर्दी को जड़ से खत्म करने में अपनी भूमिका को निभाएं.

——————-

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now