काठमांडू, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी. शर्मा ओली तीन अगस्त को तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर जाएंगे और लैंडलॉक्ड विकासशील देशों (एलएलडीसी3) पर तीसरे संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह सम्मेलन तुर्कमेनिस्तान के अवाजा में 5 से 8 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ओली तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्दिमुहामेदोव और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के निमंत्रण पर सम्मेलन में सहभागी होने के लिए तुर्कमेनिस्तान का दौरा कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम ओली को सम्मेलन को अल्प विकसित देशों के वैश्विक समन्वय ब्यूरो (एलडीसी) के अध्यक्ष के रूप में संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसी तरह प्रधानमंत्री ओली सम्मेलन की एक उच्च स्तरीय गोलमेज बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे और अन्य कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, संयुक्त राष्ट्र के अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों से मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ओली के साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य, प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार बिष्णु रिमाल, सांसद सूर्य बहादुर थापा सहित अन्य उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी भी यात्रा के दौरान होंगे। विदेश मंत्रालय के बयान में प्रधानमंत्री ओली के आठ अगस्त को नेपाल लौटने की बात कही गई।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: केंद्रीय मंत्रियों ने बुनकरों को दी शुभकामनाएं, स्वदेशी को बढ़ावा देने का लिया संकल्प
कुलगाम में 'ऑपरेशन अखल' 7वें दिन भी जारी, उत्तरी सेना के कमांडर प्रतीक शर्मा ने समीक्षा की
भारत की टीम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए तैयार, 16 खिलाड़ियों को मिली जगह
'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन लेकर आ रहे अमिताभ बच्चन, बोले- 'घबराहट हो रही'
योग से पहले इस सरल लेकिन कमाल की मुद्रा का जरूर करें अभ्यास, मन प्रसन्न तो स्वस्थ रहेगा शरीर