संभल, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को 546.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सबसे पहले पुलिस लाइन का जायजा लेंगे। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 546.25 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 108 कार्यों के शिलान्यास और 113 कार्यों के लोकार्पण होने हैं। इसमें शिक्षा और विकास के क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने करीब 30 मिनट का संभल कल्कि तीर्थ विजन डाॅक्यूमेंट का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दो साल से बच्चा नहीं, औरत तांत्रिक के पास पहुंची मदद लेने… लेकिन कमरे के अंदर जो खेल शुरू हुआ, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे….
एसबीआई को एनएसडीएल में निवेश से हुआ बंपर मुनाफा, 1.2 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट 780 करोड़ रुपए में बदला
शिवसेना (यूबीटी) ने शरद पवार के आरोपों को माना सही, पार्टी प्रवक्ता बोले 'इस्तीफा दें मुख्य चुनाव आयुक्त'
नमक के खेत में समृद्धि की राह : प्राचीन सड़क को मिला नया रूप
चीन में एस-104 राजमार्ग यातायात के लिए खुला