सिरसा, 24 अप्रैल . साइक्लोथॉन को लेकर गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और रूट की योजना के अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.
एडीसी ने कहा कि विभागों को जो जिम्मेवारी साइक्लोथॉन की तैयारियों को लेकर दी गई है, वे उन्हें समय रहते पूरा करें. इसके साथ ही अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों का साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी साइक्लाथॉन में हो. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने साइक्लोथॉन के रूट पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पीने के पानी व मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित कने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को साइक्लोथॉन यात्रा फतेहाबाद से सिरसा में प्रवेश करेगी. 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यात्रा को शहीद भगत सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाएंगे.
साइक्लोथॉन का ये रहेगा रूट
साइकिल यात्रा 26 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग नौ स्थित डिंग सीमा से जिला में प्रवेश करेगी. यात्रा पतली डाबर, डिंग मोड़, मोजुखेड़ा, जोधकां, भावदीन से संगरसरिस्ता, ढाणी रामपुरा, सुचान-कोटली, बाजेकां से होते हुए दिल्ली पुल से शहर में प्रवेश करेगी. इसके बाद यात्रा हुड्डा सेक्टर 19 की ग्रीन बेल्ट से होते हुए सेक्टर 19 व सेक्टर 20 के अंदरूनी रोड से अजय विहार मोड़ पर आएगी. इसके बाद महिला थाना, सदर थाना के रास्ते दक्ष प्रजापत रोड से शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंचेगी.
इसी तरह 27 अप्रैल को यात्रा की शुरूआत शहीद भगत सिंह स्टेडियम से होगी, इसके बाद बाबा भूमणशाह चौक, टी प्वाइंट बस स्टैंड, डा. अंबेडकर चौक, लाल बत्ती चौक, सांगवान चौक, अरोड़वंश चौक से खैरेकां की ओर रवाना होगी. इसके बाद यात्रा पंजुआना, साहुवाला प्रथम, छतरियां, बड़ागुढा, दौलतपुरखेड़ा, लक्कड़ांवाली, ख्योवाली से ओढ़ां पहुंचेगी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
क्या आपकी आदत बन गई है लैपटॉप गोद में रखना? हो सकता है ये नुकसान
रेप किया, सिगरेट से जलाया, बुरी तरह मारा, काट दिए सारे बाल, अब 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस 〥
Rain with Thunderstorms to Continue Across West Bengal Until Sunday; Temperatures Expected to Rise from Monday
प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए अपनाएं ये असरदार नुस्खे
इस राज्य की सरकार ने बढ़ा दिए बीयर के दाम, 2 सालों में तीसरी बार किया गया इजाफा, जानें डिटेल्स