मुरादाबाद, 13 अप्रैल . एएस एंड एच सोसाइटी द्वारा मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रामगंगा विहार में रविवार को विषय फैक्ट्स अबाउट डायबिटीज एंड ब्लड प्रेशर : दैट एवरीवन शुड नो पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. मुख्य वक्ता प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आरसी अग्रवाल ने कहा कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो तब होती है जब आपका रक्त शर्करा, जिसे रक्त शर्करा भी कहा जाता है, बहुत अधिक होता है. ग्लूकोज मनुष्य शरीर की ऊर्जा का मुख्य स्रोत है.
डॉ आर सी अग्रवाल ने डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के बारे बोलते हुए बताया कि ग्लूकोज हमारे शरीर की ऊर्जा का मुख्य स्रोत है. हमारा शरीर ग्लूकोज बना सकता है, लेकिन ग्लूकोज आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन से भी आता है. मधुमेह से आंखों, गुर्दे, नसों और हृदय को नुकसान पहुंचने का जोखिम बढ़ जाता है.
एमआईटी संस्थान के चेयरमैन वाई पी गुप्ता ने डॉ आर सी अग्रवाल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया एवं इस कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत डॉ एस पी गुप्ता का धन्यवाद किया. कार्यक्रम कन्वीनर मनुज कुमार अग्रवाल ने विशेष सहयोग दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुगंधा अग्रवाल ने किया.
कार्यक्रम में डॉ अनिमेष अग्रवाल, डीन डॉ क्षितिज सिंघल, डीन डीन डॉ मनीष सक्सेना , डीन डॉ मनीष गुप्ता सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम