-नरूका और रायजा क्वालिफिकेशन में रहे टॉपर
भूचो (पंजाब), 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाई देविंदर सिंह सिद्धू गन क्लब में आयोजित नेशनल शॉटगन सेलेक्शन ट्रायल-4 (T4) में अभय सिंह सेखों और रायजा ढिल्लों ने क्रमशः पुरुष और महिला स्कीट वर्ग में बाजी मारी।
पुरुष वर्ग के फाइनल में अभय ने 60 में से 55 हिट्स कर पहला स्थान हासिल किया। गुरजोत सिंह 53 हिट्स के साथ दूसरे और एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट अनंतजीत सिंह नरूका 44 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन राउंड में नरूका ने 121 हिट्स के साथ शीर्ष स्थान पाया था, जबकि अभय चौथे स्थान पर रहे थे।
महिला वर्ग में रायज़ा ढिल्लों ने क्वालिफिकेशन से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 119 हिट्स कर टॉप किया और फाइनल में 55 हिट्स के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया। गनेमत सेखों 53 हिट्स के साथ दूसरे और परिनाज़ ढालीवाल 43 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
क्वालिफिकेशन राउंड में परिनाज ने 115 हिट्स और शूट-ऑफ (+4) के साथ दूसरा स्थान पाया, जबकि गनेमत 114 हिट्स के साथ चौथे स्थान पर रहीं। ऋशम कौर गुरोन ने 108 हिट्स (+2) कर फाइनल में छठी जगह बनाई।
इस तरह भूचो में हुए इस प्रतिष्ठित मुकाबले में अभय और रायज़ा ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय स्कीट शूटिंग में अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
12 सितंबर शाम 4 बजे बिहार में होंगे कई धमाके ! पाकिस्तान हैंडल से मिला बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस
राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ, धनखड़ भी समारोह में दिखे! इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से आए सामने
Ayushman Card होने पर` भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
SBI Auto Sweep Update: Multi-Option Deposit Limit बढ़ी ₹50,000 तक
"Vande Bharat" बिहार को मिल रही एक और वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी 7 दिन बाद दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए ट्रेन का रूट