कोलकाता, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को संकेत दिया कि प्रदेश सरकार 2016 के स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाले में फंसे ‘दागी’ शिक्षकों को ग्रुप सी और डी पदों पर समायोजित करने काे कानूनी विकल्प तलाश रही है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने 2016 की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल ‘निर्दोष’ उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, वर्षों से पढ़ा रहे लेकिन अब अयोग्य करार दिए गए शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए सरकार मानवीय दृष्टिकोण से समाधान तलाश रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श कर रही हूं कि जिन ‘दागी’ शिक्षकों को अयोग्य घोषित किया गया है, उन्हें ग्रुप सी और डी पदों पर कैसे नियुक्त किया जा सकता है। जो लोग इतने सालों से पढ़ा रहे हैं, उनके लिए एक रास्ता निकाला जाना चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार मुद्दों को राजनीतिक चश्मे से नहीं बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से देखती है।————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार
पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा
इंदौर एमवाय अस्पताल में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का हमला, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग