दमोह, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सेंट जॉन स्कूल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एक नोटिस जारी करते हुये प्रबंधन को 10 जुलाई तक 6 करोड़ 25 लाख रूपये के साथ 2 लाख जुर्माना जमा करने कहा है।
उल्लेखनीय है कि गत कुछ माह पूर्व कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने निजि विद्यालयों में हो रही अनिमितताओं, पुस्तकों एवं फीस को लेकर जो भारी विसंगतियां हैं उन्हें लेकर कार्रवाई की थी । इसी क्रम में सेंट जॉन स्कूल के विरूद्ध भी कार्रवाई की गयी थी। इसी कार्रवाई को चुनौती देने के लिये सेंट जॉन स्कूल के प्रबंधन के द्वारा राज्य समिति में मामला प्रस्तुत किया गया था। मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 एवं नियम 2020 के अन्तर्गत विद्यालय तथा जिला समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के परीक्षण उपरान्त राज्य समिति ने विद्यालय द्वारा की गयी अपील में कोई भी तर्क जिला समिति द्वारा पारित निर्णय के विरूद्ध नहीं पाये जाने पर विद्यालय की अपील को खारिज करते हुए राज्य समिति द्वारा जिला समिति के आदेश को यथावत बनाए रखा है।
इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्कूल प्रबंधन को एक नोटिस जारी कर कहा है कि 10 जुलाई तक 6 करोड़ 25 लाख से अधिक फीस की राशि के साथ 2 लाख रूपये कि अर्थदंड राशि जमा करना सुनिश्चित किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
एनसी क्लासिक का उद्देश्य डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट को भारत में कराना है : नीरज चोपड़ा
'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज, फर्ज और रिश्तों के बीच उलझे काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम
बर्मिंघम टेस्ट : शुरुआती झटकों के बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संभाला
'पिछली सरकारों में चलता था पर्ची-खर्ची का खेल, अब उत्तर प्रदेश बना उत्तम से सर्वोत्तम प्रदेश' : नंद गोपाल नंदी
शीना बजाज ने गर्भावस्था के अनुभव के बारे साझा कि कुछ दिलचस्प बातें