उज्जैन, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह रमेश आईल मिल में अचानक आग लग गई. मिल में रखे आईल और खली के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के उद्योगपुरी स्थित रमेश आईल मिल में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा और तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे चार फायर फाइटर्स ने फायरमैन अंकित राजपूत के नेतृत्व में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में फैक्ट्री के गोदाम में रखा तेल, कपास्या खली और मशीनें जलकर खाक हो गईं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
तोमर
You may also like
Apple Warning: Install iOS 18.4.1 Now to Prevent Hackers from Exploiting CoreAudio and RPAC Flaws
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ∘∘
लगातार हार के बावजूद सीएसके के लिए धोनी इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?
अब अमेरिका जाना हुआ सस्ता, 10-15 फीसदी तक कम हो गया किराया, ट्रंप की पॉलिसी या कुछ और है वजह?
आंधी, बारिश और हीटवेव…UP-MP और राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट, IMD की चेतावनी..