नालंदा,बिहारशरीफ 27 मई .
नालंदा जिलान्तर्गत नगर निगम कार्यालय में मंगलवार से आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन दिवसीय कैंप की शुरुआत की गई है. इस कैंप का उद्घाटन नगर निगम की महापौर अनीता देवी ने किया.
महापौर ने बताया कि इस विशेष शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.इस योजना के तहत 70 वर्ष से कम उम्र के नागरिकों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लाना अनिवार्य है, जबकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को केवल आधार कार्ड के आधार पर ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.नगर निगम द्वारा तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना पंजीकरण करा रहे हैं.महापौर ने लोगों से अपील की कि वेआवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठायें.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
पीएम माेदी 30 मई काे आ रहे कानपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभा स्थल का लिया जायजा
मुंबईः फार्म हाउस पर छापेमारी, 5.5 किग्रा ड्रग्स सहित १२ करोड़ का कच्चा माल बरामद
मप्र के रतलाम में बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौत और चार घायल
इतिहास के पन्नों में 29 मईः दुनिया भर के पर्वतारोहियों का सबसे बड़ा दिन
इंटरनेशनल फिल्म इंस्टीट्यूट में यूपी के युवाओं को मिलेगी वरीयता, एक्टिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग समेत कई विषयों में मिलेगा प्रशिक्षण