यमुनानगर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला खेल विभाग यमुनानगर ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया को आरंभ कर शेड्यूल जारी किया गया। दो दिन तक चलने वाले ट्रायल चयन के लिए 13- 13 खेलो में भाग लेने के लिए महिला व पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता ने बुधवार को बताया कि तेजली खेल परिसर मैदान में जिला स्तरीय खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। तीन और चार जुलाई दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में महिला व पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन 13-13 खेलों में खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन जुलाई बुधवार को सुबह ट्रायल चयन के लिए बैडमिंटन, फुटबॉल, फेंसिंग, हाकी, बास्केटबॉल, भारोत्तलान, टेनिस जैसे खेलो में खिलाड़ी भाग लेंगे और वहीं शुक्रवार को सुबह चार जुलाई को तलवारबाजी, साइकलिंग, टेबल टेनिस, ताईकमांडो, खो खो जैसी प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया के लिए अपने साथ अपना आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। यहां पर जिन खिलाड़ियों का चयन होगा वें 26 खेलों में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में किसी भी जिले में भाग ले सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा