Next Story
Newszop

मॉं की हत्या मामले में जेल भेजा गया बेटा अंजीश

Send Push

प्रयागराज,24 अप्रैल . पूरामुफ्ती थाने की पुलिस टीम ने मां की हत्या मामले के आरोपित को अशरफ पुर गांव के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गांव निवासी अंजीश पुत्र चन्द्रपाल भारतीय है. इसके खिलाफ 23 अप्रैल को मां लीलावती की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया था.

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल की रात पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गांव निवासी लीलावती 60 पत्नी रामचन्द्र सरोज का बड़े बेटे अंजीश से शराब के पैसे मांगने को लेकर विवाद हाे गया था और पैसा देने से मना करने पर उसने मां के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया. जिससे उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मृतिका के पति की तहरीर पर बेटे अंजीश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू किया और पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को आराेपित काे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now