विश्वविद्यालय में 14 जुलाई से लगेंगी नियमित कक्षाएंहिसार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 जुलाई से नियमित कक्षाएं लगने लगेंगी। इस संबंध में कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे कहा कि सत्र शुरू होने के पहले दिन से कक्षाओं का अनिवार्य रूप से संचालित होना सुनिश्चित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभी विभाग इसके लिए तैयार हैं। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय समेस्टर तीन, पांच और सात के लिए कक्षाएं शुरू करने जा रहा है। विद्यार्थियों को भी इस संबंध में सूचित किया जा रहा है। छात्रावासों की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रथम हितधारक विद्यार्थी हैं। सत्र के आरंभ में ही यदि नियमित और सुचारू कक्षाएं लगने लगेंगी तो समय पर सलेबस पूरा होगा। कुलपति ने शिक्षकों को कहा है कि वे विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि वे सत्र के आरंभ से ही ‘’विद्यार्थियों से सीधे संवाद’ कार्यक्रम के तहत कक्षाओं व विभागों को दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कहा है कि गुजविप्रौवि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व अन्य व्यवस्थाएं भी अंतराष्ट्रीय स्तर की हैं। शोध व रैंकिंग के मामले में भी विश्वविद्यालय देश भर में प्रतिष्ठित स्थान रखता है। प्रयोगशालाएं अत्यंत आधुनिक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा है कि नियमित रूप से कक्षाओं में आकर इन सुविधाओं को फायदा उठाएं। कुलपति ने स्पष्ट किया है कि नियमों के अनुसार कक्षाओं में उपस्थिति पूरी होने पर ही विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा '
Udaipur Files : कन्हैया लाल के लहूलुहान सच से कौन कांप रहा है? एक क्लिक में पढ़े पूरी ग्राउंड रिपोर्ट
अमरनाथ यात्रा के लिए सेना का 'ऑपरेशन शिवा', 8,500 से अधिक सैनिकों की तैनाती
टोयोटा की सबसे सस्ती कार के हर वेरिएंट में अब मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमत 7 लाख से भी कम
किताब विवाद के बाद बोर्ड के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर को किया एपीओ, दो मिनट के वीडियो में जानें आखिर क्यों मचा है प्रदेश में बवाल