नाहन, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्थित पशुपालन विभाग का अस्पताल सोमवार रात भारी बारिश की चपेट में आ गया। देर रात हुई तेज बारिश के कारण ऊपर की सड़क से आए मलबे और पानी ने अस्पताल परिसर में तबाही मचा दी। निकासी नालियों के अवरुद्ध हो जाने से सारा पानी और मलबा सीधे अस्पताल में घुस गया जिससे अस्पताल के कई हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलबा और गंदा पानी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर, दवाओं के स्टोर रूम और अन्य कमरों में भर गया। स्थिति इतनी गंभीर थी कि अस्पताल से सटे डॉक्टर्स क्वार्टरों में भी पानी घुस गया, जिससे वहां रह रहे डॉक्टरों को रात में ही क्वार्टर छोड़कर सर्किट हाउस में शरण लेनी पड़ी।
सुबह नगर परिषद और अस्पताल कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से राहत कार्य शुरू करते हुए मलबा और पानी निकालने का प्रयास किया। उपनिदेशक पशुपालन डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को जाने वाली सड़क से पानी तेज बहाव के साथ नीचे अस्पताल की ओर आया, जिससे अस्पताल में व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त सिरमौर को दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
झामुमो अपनी असफलता छिपाने के लिए केंद्र पर अनर्गल आरोप लगा रही : प्रतुल
कांग्रेस के नए जिला और महानगर पदाधिकारियों ने संभाला पदभार, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिलाई शपथ
जनता दर्शन में पहुंची विधवा के बच्चों का डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला, परिवार को दी मूलभूत सुविधाएं
सीएसजेएमयू की छात्रा अंशिका ने भरी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन