पश्चिम मेदिनीपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । लापता होने के 24 घंटे बाद एक प्रवासी मज़दूर का शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान असलम हुसैन अंसारी उर्फ़ नांटू शेख (48) के रूप में हुई है। घटना दासपुर थाना क्षेत्र के रबीदासपुर इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर के पास नदी में नहाने गया। नांटू तभी से लापता था। मंगलवार सुबह स्थानीय निवासियों ने नदी में नांटू का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर दासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरामद कर घाटाल महकमा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेज दिया।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि नांटू नहाने के दौरान फिसलकर पानी में गिर गया। ज़िला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर तीन दिन प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में रहेगी छूट
डानकुनी में शुभेंदु को दिखाए काले झंडे, शुभेंदु ने किया पलटवार
जूनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन डिवीजन 'सी' में केरल, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़ और गोआन्स की जीत
हलषष्ठी में सगरी बनाकर होगी पूजा, महिलाएं रखेंगी व्रत
बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने फूंका पुतला, किया विरोध प्रदर्शन