बीकानेर, 30 अप्रैल . संभाग के खाजूवाला के पास सीमावर्ती गांव आनंदगढ़ जाे भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है, इस इलाके में अधिकतर पाकिस्तानी विस्थापित रहते हैं. यहां के 75 फ़ीसदी निवासी पाक विस्थापित हैं, लेकिन हमेशा से हिंदुस्तान के जज़्बे की मिसाल बने हुए हैं. सरहद तो यहां से बहुत नज़दीक है, लेकिन लोगों के दिलों में कोई ख़ौफ़ नहीं है.
सरहद से महज़ पांच किलोमीटर दूर है बीकानेर सम्भाग का सीमावर्ती खाजूवाला के पास बसे गांव आनन्दगढ़. थोड़ी ही दूर जाने पर इंटरनेशनल सीमा की तारबन्दी नज़र आती है. साल 1971 में पाकिस्तान से आए हुए लोग यहां के स्थायी निवासी बन चुके हैं. आये दिन वे पाकिस्तान की कभी शान्त ना होने वाली नापाक हरकत देखते रहते हैं. लेकिन इस गांव के लोग न सिर्फ़ जागरूक हैं, बल्कि दुश्मन से दो-दो हाथ करने के लिए हर पल तैयार हैं.
गांव की चौपाल में बैठे हुए अपने बीते हुए दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि किस तरह से उन्हें सन 1971 में अपनी जन्मभूमि छोड़ कर आना पड़ा. जिस्म पर पहने हुए कपड़ों के अलावा वे अपने साथ कुछ नहीं ला पाए. उनमें से एक कुन्दन सिंह बताते हैं कि ये पूरा एरिया निर्जन था, जिसे पाक से आए हिन्दुओं ने आबाद किया.
आनन्दगढ़ के लोग बताते हैं कि पाकिस्तान जिसे उन्होंने अपना मुल्क समझा, उसी ने उनके साथ हमेशा दुश्मनी का व्यवहार किया. इसी वजह से इज़्ज़त की ज़िन्दगी जीने के लिए हिंदुस्तान आना पड़ा. वैसे भी हमारा अपना देश तो भारत ही है. पाक दुश्मन देश है और अगर दुश्मन आंख उठाएगा तो हम उसे जवाब देंगे. हम हिन्दुस्तानी हैं, हमने डरना नहीं सीखा.
—————
/ राजीव
You may also like
CSK vs PBKS Probable Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
Pizza और चाकलेट खाने वालों थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना 〥
रनवे पर उड़ान भरने जा रही थी Air India Express की फ्लाइट अचानक मचा हड़कंप, जानिए क्या थी वजह ?
Chainsaw Man Chapter 202: Denji और Yoru के बीच टकराव
कान में मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं कश्मीरी महिलाएं? वजह है बड़ी दिलचस्प 〥