मोक्ष वृद्धाश्रम के बुजुर्ग तीन दिवसीय यात्रा में करेंगे धार्मिक स्थलों के दर्शनमोक्ष वृद्धाश्रम के बुजुर्ग हरिद्वार व ऋषिकेश यात्रा के लिए रवानाहिसार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवार्थ भाव से बुजुर्गों की संभाल में जुटे मोक्ष वृद्धाश्रम द्वारा बुजुर्गों के लिए धार्मिक यात्रा की व्यवस्था की गई है। मोक्ष वृद्धाश्रम के बुजुर्ग हिसार के कैमरी रोड स्थित मोक्ष वृद्धाश्रम से तीन दिवसीय हरिद्वार व ऋषिकेश यात्रा के लिए रवाना हुए। इन सभी बुजुर्गों के हरिद्वार में रहने, भोजन, देखभाल व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था मोक्ष वृद्धाश्रम द्वारा की जाएगी। टूरिस्टर बस में सवार होते हुए बुजुर्गों ने जय श्रीराम और जय गंगा मैया का उदघोष करके माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। बस में बैठे बुजुर्गों की आस्था व उत्साह देखने लायक रहे।मोक्ष वृद्धाश्रम की संरक्षक माता पंकज संधीर व विजय भृगु ने बुधवार काे बताया कि मोक्ष वृद्धाश्रम व महिला आश्रम के बुजुर्गों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए धार्मिक यात्रा का प्रावधान किया गया है। बुजुर्गों को हरिद्वार व ऋषिकेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के अवलोकन का अवसर तो मिलेगा ही, इसके साथ ही गंगा स्नान भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर बुजुर्गों की इच्छा होती है कि हरिद्वार दर्शन किए जाएं और गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई जाए। इसी इच्छा की पूर्ति के लिए यह यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मोक्ष वृद्धाश्रम में लावारिस, परिवार से बिछड़े व अवसाद के कारण अपने घर से दूर निकल आए बुजुर्गों की समुचित देखभाल की जाती है। बुजुर्गों को धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेकर एवं प्रभु का भजन व आराधना करते हुए सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि मोक्ष वृद्धाश्रम में महिलाओं के लिए मंदबुद्धि आश्रम का संचालन भी किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
कपड़े` बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान
आज का वृश्चिक राशिफल, 4 सितंबर 2025 : आज करियर का दिन अनुकूल है, रुका हुआ काम पूरा होगा
शादी` के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
बोले सीबीईसी के पूर्व अध्यक्ष नजीब शाह, जीएसटी स्लैब को घटाकर 2%, 5% और 18% करना बाकई एक महत्वपूर्ण कदम
Nightout` के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल