हरिद्वार, 29 जून (Udaipur Kiran) । पिरान कलियर को भगवानपुर बाईपास मार्ग से जोड़ने वाली बेडपुर स्थित मुख्य सड़क बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गई है। पेट्रोल पंप के सामने जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण, यह मार्ग गंभीर समस्या का कारण बन गया है।
पिरान कलियर नगर पंचायत के बेडपुर से जाने वाली सड़क भगवानपुर कस्बे और मुख्य मार्ग को जोड़ने के साथ ही इमलीखेड़ा, माजरी गुम्मवाला, सोहलपुर, मानुबास, हद्दीवाला, तेलपुरा, बेलकी मसाई, बुग्गावाला समेत कई गांवों का संपर्क मार्ग हैं। इस रास्ते से रोजाना लोगों का आवागमन रहता हैं और इस सड़क से ही छात्र स्कूलों भी जाते हैं। क्षेत्र के अधिकतर गांव के लोग इसी मार्ग से शहरों को जाते हैं।
हरियाणा, पजांब, सहारनपुर से आने वाले जायरीन भी इस रास्ते से कलियर पहुचते हैं। इस सड़क पर पानी की निकासी न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी और बारिश का पानी सड़क पर जलजमाव होता है। जिस कारण सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। स्थानीय लोगाें का कहना कि सड़क पर पानी भरा होने के चलते गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। गंदे पानी से दुर्गन्ध पैदा हो रही है, जिससे ग्रामीणों में संक्रमक रोग फैलने की भी आशंका बनी हुई हैं।
इतना ही नहीं वहा से गुजरने वाले ई रिक्शा और बाईक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन इस ओर प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नही दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
01 जुलाई 2025 से 4 राशियों की किस्मत में लगेंगे चार चाँद, गणपति बाप्पा की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़े काम
क्या आपको पता है कि 'फर्स्ट कॉपी' में क्रिस्टल डिसूजा ने किस तरह की भूमिका निभाई है?
क्या है 'पारिवारिक मनूरंजन' की कहानी? पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी का खास वीडियो!
ईशा कोप्पिकर का प्रेरणादायक संदेश: खुद को स्वीकारें, आप हैं परफेक्ट!
अभिषेक बच्चन के 25 साल के सफर पर पिता अमिताभ का गर्व, फैंस ने किया खास स्वागत!