श्रीगंगानगर, 10 मई . भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र राजस्थान केसीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर मेंआज सुबह 10.30 बजेरेड अलर्ट का साइरन बजा. इससे पहले सुबह 8 बजे रेड अलर्ट जारी किया था. लेकिन दो घंटे बाद ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया. कुछ ही देर बार दोबारा रेड अलर्ट का सायरन बजाया गया है. लोगों कोघरों में रहने की सलाहदी गई है.बाजार पूरी तरह बंदहैं. लोगों को सुबह 10.30 बजे के करीब धमाकों की आवाज सुनाई दी हैं.
प्रशासन ने आमजन से अपील की कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें. नागरिकों से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें और अफवाहों से बचें.
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एयर स्ट्राइक की संभावनाओं को देखते हुए यह चेतावनी जारी की गई है. जिला प्रशासन ने विशेष निगरानी दलों की तैनाती कर दी है, सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं. लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएं और केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें. प्रशासन ने दोहराया है कि सतर्कता ही इस समय सबसे बड़ा बचाव है, और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सहयोग करें.
श्रीगंगानगर में आज मुख्य बाजार गोल बाजार बन्द नजर आया वहीं अन्य बाजाराें की सड़कें भी सूनसान नजर आई.
—————
/ राजीव
You may also like
मत्स्य विभाग ने मछली पालकों के लिए जारी की सलाह, ऑक्सीजन नियंत्रण और सिल्वर कार्प प्रजनन पर प्रकाश डाला
SBI CBO Recruitment 2025: 3323 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
खाली पेट मखाना: 5 फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
गर्मियों में बगल की बदबू से छुटकारा: प्राकृतिक और आसान उपाय!
VIDEO: भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लॉन्चपैड किए तबाह; वीडियो देख गर्व से हो जाएगा सीना चौड़ा