धमतरी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के ग्राम भेंड्रा-रींवागहन क्षेत्र में अचानक हाथी देखे जाने की खबर आग की तरह फैल गई। हाथी देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को लाउडस्पीकर लेकर समझाईश देते रही।
लंबे समय से धमतरी क्षेत्र के बरारी लहसुनवाही जंगल एरिया में रुका मखना हाथी अचानक भखारा तहसील के राजस्व क्षेत्र में पहुंच गया। हाथी के पहुंचने की खबर लगते ही ग्रामीण खेत की ओर देखने पहुंचने लगे। सड़क में लोगों की भीड़ दिखाई दी। सूचना मिलते ही डीएफओ, कुरुद एसडीएम, भखारा तहसीलदार सहित पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। अधिकारी हाथी पर निगरानी बनाए हुए हैं। गरियाबंद से आकर मगरलोड सिंगपुर होते हुए हाथी कुछ दिनों से धमतरी रेंज में मौजूद है। बरारी एरिया में विचरण कर रहा था। इसी बीच गुरुवार को रात होते ही वह हाथी अचानक भटक गया। हाथी गांव-गांव होते हुए राजस्व क्षेत्र में भखारा तहसील के भेंड्रा रींवागहन पहुंच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हाथी रीवागहन के शमशान घाट के झुरमुट में छुपा हुआ था। एक दो बार वह सड़क तक निकला लेकिन लोगों भीड़ होने की वजह से वह वापस चला गया। हाथी की उपस्थिति को देखते हुए भेंड्रा और रींवागहन दोनों तरफ आवाजाहीको बंद कर दिया गया, ताकि लोग सुरक्षित रह सके। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में खेती काम को बंद करवा दिया गया है। कोटवार से मुनादी भी करा दी गई है। भेंड्रा रींवागहन हाथी की मौजूदगी स्थल पर कुरूद एसडीएम नभसिंह कोसले, फॉरेस्ट एसडीओ मनोज विश्वकर्मा, रेंजर संदीप सोम, तीन प्रशिक्षु रेंजर सहित वन विभाग का स्टाफ, भखारा पुलिस स्टाफ, तहसीलदार भूपेश चंद्राकर भी राजस्व अमला के साथ मौजूद रहे।
हाथी गुरुवार शाम बरारी से मथुराडीह, परसुली महानदी क्रास करते हुए बंजारी, कलारतराई, संबलपुर हाईवे क्रॉस करने के बाद परेवाडीह होते हुए भेंड्रा रींवागहन पहुंचा है। डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि ग्राम रींवागहन के राजस्व क्षेत्र में झाड़ी में हाथी रुका हुआ है। आसपास खेत है इसलिए बाहर नहीं आ रहा है। अंधेरा होने पर बाहर आएगा। स्थिति नियंत्रण मेंं है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '
दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी '
दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगी '
ना भौंकता है, ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये 'कुत्ता' है कौन '