जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के तत्वावधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025-26 का आगाज गुरुवार को जयपुर के रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा में हुआ। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त तक चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप में कुल 15 टीमों के लगभग 90 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें पुरुष वर्ग की 13 और महिला वर्ग की 7 टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे टीम भावना के साथ खेलें और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रेलवे का गौरव बढ़ाएं।
इस प्रतियोगिता में कुल 38 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 8 एकल और 30 टीम स्पर्धाएं होंगी। इसमें देश के कई प्रख्यात खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें ऑलंपियन एवं एशियाई खेलों में कास्य पदक विजेता सुतीर्था मुखर्जी, वर्ल्ड टेबल टेनिस में स्वर्ण व रजत पदक विजेता आकाश पाल और वर्ल्ड टेबल टेनिस की रजत पदक विजेता पोयमंती बैस्या प्रमुख हैं।
शुभारंभ अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह, खेलकूद संघ के सचिव अनुज कुमार तायल, ओएसडी स्पोर्ट्स जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
ट्रंप के टैरिफ़ से वियतनाम की खुलेगी किस्मत, भारत का नुक़सान और किनके लिए फ़ायदा?
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ`
पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीएसएफ जवानों ने ऑपरेशन चलाकर सैकड़ों लोगों को बचाया
राजस्थान VDO परीक्षा की नई तिथि की घोषणा
क्या है गायिका सुचित्रा के मंगेतर पर गंभीर आरोप? जानें पूरी कहानी!