पूर्व मेदिनीपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कालीपूजा से पहले विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से पटाखे बनाए और बेचे जा रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है. जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए हैं. साथ ही अवैध रूप से पटाखा निर्माण और बिक्री के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में फिर से महिषादल और तमलुक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं. Monday रात महिषादल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की. वहां कमल माझी नामक एक व्यक्ति के पास से लगभग 215 किलो प्रतिबंधित पटाखे और पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामग्री बरामद किया गया.
बताया गया कि कमल महिषादल के चिंगुरमारी इलाके का निवासी है. महिषादल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इससे एक दिन पहले, sunday रात तमलुक थाना क्षेत्र के शहरिद मातंगिनी ब्लॉक के डिमारी बाजार इलाके में पुलिस ने छापेमारी की थी. वहां से पुलिस ने एक दुकान मालिक को गिरफ्तार किया और करीब 150 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
'टीम इंडिया में क्या कर रहा ये खिलाड़ी', आर अश्विन ने टीम सेलेक्टर्स का लगाई क्लास, सेलेक्शन पर उठाए गंभीर सवाल
चेन्नई के जलाशयों में बढ़ता जलस्तर : बारिश से पेयजल आपूर्ति की उम्मीदें मजबूत
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती : पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, उनके विचारों को बताया प्रेरणादायी
बिहार चुनाव: 'NDA में कुछ भी ठीक नहीं है', उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से खलबली, सीट बंटवारे को लेकर घमासान
ICAR UG काउंसलिंग 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ