Next Story
Newszop

आईएएस विनय चौबे की तबीयत फिलहाल स्थिर, रिम्स ने बनाई चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम

Send Push

रांची, 23 मई . शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे की तबियत बिगड़ने पर उन्हें गुरूवार शाम बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स में भर्ती किया गया है . विनय चौबे को रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है. विनय चौबे की तबीयत फिलहाल स्थिर (ठीक) है. उनकी जांच के लिए शुक्रवार को रिम्स में चार सदस्यीय डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम बनाई गई है.

इस टीम में मेडिसिन, किडनी और हार्ट के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं. इनमें डॉ. ऋषि तुहिन गुड़िया, डॉ. अजीत डुंगडुंग, डॉ. प्रज्ञा पंत और डॉ. मृणाल कुंज शामिल हैं.

डॉ. प्रज्ञा पंत ने बताया कि विनय चौबे को पहले जो दवाइयां दी जा रही थीं, उन्हें अभी जारी रखने की सलाह दी गई है. खून और पेशाब की रिपोर्ट आने के बाद इलाज में जरूरत के हिसाब से बदलाव किया जाएगा.

इससे पहले सुबह में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषि गुड़िया ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया.

इससे पहले उनके सभी रिपोर्ट को नेफ्रोलॉजी विभाग में भेजा गया था. जहां डॉक्टरों ने उनकी रिपोर्ट को देखा और इलाज के लिए उसपर विचार किया. चौबे को हाई ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं, जिनकी जांच अब नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ करेंगे.

इससे पहले गुरूवार की रात विनय चौबे की पत्नी खाना लेकर उनसे मिलने रिम्स गयी थी. लेकिन वहां चौबे की पत्नी को उनसे मिलने नहीं दिया गया. विनय चौबे के लिए लाया गया घर का खाना वापस करवा दिया गया. इसके बाद विनय चौबे की पत्नी लौट गयी.

कोर्ट के दिशा निर्देश पर मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी. रिम्स के सीनियर डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने विनय चौबे के इलाज से संबंधित दस्तावेज के आधार पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करने की अनुशंसा की थी.

उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला मामले में विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 20 मई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी )ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को तीन जून तक (14 दिन) न्यायिक हिरासत में भेजा है.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now