अगली ख़बर
Newszop

संभल में मुल्ला अफरोज पर एनएसए की कार्रवाई

Send Push

संभल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के संभल में हिंसा के आरोपी मुल्ला अफरोज पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुईं हत्याओं में आरोपी दीपा सराय निवासी मुल्ला अफरोज पर एनएसए के तहत कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है.

Superintendent of Police कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बवाल में हत्या करने वाले आरोपियों में शामिल एक आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. अन्य दो आरोपितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपितों के खिलाफ 23 अप्रैल को पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. मुल्ला अफरोज को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से ही आरोपी जेल में बंद हैं.

24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था. इसी दौरान मस्जिद के नजदीक से बवाल शुरू हो गया था. मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस पर आरोप है कि इन्होंने विदेशी हथियारों से गोली चलाई. इसमें कोटगर्बी निवासी अयान, नईम, तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी रोमान की मौत हो गई थी.

हालांकि रोमान के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था. चार हत्या के मामले दर्ज किए गए थे. एसआईटी ने छानबीन की तो शारिक साटा गिरोह प्रकाश में आया और इसी क्रम में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. आरोपियों के पास से पिस्टल व विदेशी कारतूस भी बरामद किए गए थे.

(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें