शिमला, 13 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है. रविवार को अधिकांश जगह धूप खिली है. लेकिन दो दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण राज्य में 19 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान कई हिस्सों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. खासतौर पर 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
फिलहाल रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और खुशनुमा बना हुआ है. शिमला, मनाली और कसौली जैसे हिल स्टेशनों में सुबह से धूप खिली है, जिससे ठंड से कुछ राहत मिली है. जनजातीय क्षेत्रों के ऊंचे इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मौसम के साफ होने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 14 और 15 अप्रैल को भी मौसम शुष्क और साफ रहने का अनुमान जताया है. लेकिन इसके बाद 16 अप्रैल से पूरे प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि 18 और 19 अप्रैल को राज्य के अनेक हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस विक्षोभ का असर खासतौर पर मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक देखने को मिल सकता है.
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, वहीं अधिकतम तापमान में 3 से 9 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी गई. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति के केलंग में 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान हमीरपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शिमला में आज न्यूनतम तापमान 8.6, सोलन में 8.2, मनाली में 6.2, कुफ़री में 6.3, कुकुमसेरी में 0.9, ताबो में 2.2, रिकांगपिओ में 5.8 व नारकंडा में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस अवधि में कई क्षेत्रों में बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा पच्छाद में 28 मिमी हुई. इसके अलावा सोलन में 16 मिमी, घागस में 15.8 मिमी, रोहड़ू में 15 मिमी, जाट में 13.6 मिमी, मुरारी देवी में 12.4 मिमी, कसौली में 9.2 मिमी, ऊना और नंगल डैम में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई.
इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है. शिमला, सुंदरनगर, कांगड़ा, जुब्बड़हट्टी, जोगिंदरनगर और भुंतर सहित अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई. सोलन और धर्मशाला में ओले गिरने से फलों, सब्जियों और फसलों को नुकसान पहुंचा है.
प्रचंड हवाओं का असर भी प्रदेश के कई हिस्सों में देखा गया. बिलासपुर में सबसे तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलीं. इसके अलावा बजौरा में 46.3 किमी प्रति घंटा, रिकांगपिओ, सुंदरनगर और कुफरी में 40.8 किमी प्रति घंटा तथा बरठीं में 37 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
Tata Harrier EV Set to Launch in June 2025: Stylish Electric SUV With 500+ Km Range & Premium Features
जब नीता अंबानी के 500 करोड़ के हार की कॉपी मात्र 178 रुपये में बिक रही थी मार्केट में, पढ़ें किस्सा
UP Scheme: शादी करोगे तो मिलेंगे ₹2.5 लाख, योगी सरकार का एलान!
सीएसके में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे