रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महानगर काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे और अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव से मुलाकात की.
इस दौरान समिति ने रांची में आगामी काली पूजा महोत्सव और छठ पूजा के सफल संचालन करने के लिए नगर निगम से सहयोग की अपील की. समिति की ओर से कहा गया कि उम्मीद है कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान नगर निगम सफाई व्यवस्था एवं पूजा समितियों के समन्वय में सक्रिय भूमिका निभाएगा.
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि काली पूजा एवं छठ पूजा के आयोजन में नगर निगम की ओर से सभी वार्ड में सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारियों की पदस्थापन की जा चुकी है. वहीं समिति के सदस्यों ने अपने मुख्य संरक्षक और लोहरदगा विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से भेंट की और उन्हें काली पूजा महोत्सव में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया.
प्रतिनिधिमंडल में संजय कुमार,संजीत यादव,रंजीता पाण्डेय,संजना देवी,संजय सोनी सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गुरुवार के दिन इन गलतियों से बचें, वरना होगी आर्थिक हानि!
जावेद हबीब पर धोखाधड़ी के आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल` चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
हमास ने दो और बंधकों के शव लौटाए, बाकी शव लौटाने के लिए और समय मांगा
वेनेजुएला में CIA का सीक्रेट ऑपरेशन... मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए ट्रंप ने शुरू किया खतरनाक खेल, जानें प्लान