जौनपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . परिवहन विभाग ने दीपावली और छठ पर्व मद्देनजर रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. ड्यूटी पर रहने वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) ममता दुबे ने Saturday को बताया कि परिवहन निगम ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय किया है. मुख्यालय स्तर से त्योहारों को देखते हुए चालक-परिचालकों की 18 से 30 अक्टूबर तक 13 दिन की नियमित ड्यूटी लगाई गई है. इंसेंटिव स्कीम के तहत, जो कर्मचारी 12 दिन लगातार ड्यूटी करते हुए प्रतिदिन औसतन 300 किलोमीटर (कुल 3600 किलोमीटर) पूरे करेंगे, उन्हें 4800 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. वहीं, जो कर्मचारी 13 दिन की अवधि में उपस्थित होकर 3900 किलोमीटर पूरे करेंगे, उन्हें 5850 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
इसके अलावा, निर्धारित किलोमीटर से अधिक संचालन करने पर संविदा चालक एवं परिचालकों को प्रति किलोमीटर 55 पैसे अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त
54 वर्षों बाद आखिर खुल गया बांकेबिहारी का तोशखाना
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट और भविष्य की चुनौतियाँ
धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 3000 करोड़ से पार कारोबार