कोलकाता, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . West Bengal में फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर अब बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के व्यापारी बिनोद गुप्ता की विदेश यात्राओं पर है. एजेंसी का दावा है कि इस व्यापारी ने पिछले 10 वर्षों में 900 बार बैंकॉक की यात्रा की है, जो गंभीर संदेह का विषय है. इसी कड़ी में Monday को राज्य के कई इलाकों में छापेमारी के बाद मंगलवार देर रात तक गुप्ता के घर में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं.
बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्ता का कहना है कि उनका मसालों का व्यवसाय है और उसी सिलसिले में वह विदेश जाते रहे हैं, लेकिन ईडी अधिकारी इस दावे को मानने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार, गुप्ता का फॉरेक्स कारोबार से भी संबंध सामने आया है और इस कड़ी की विस्तार से जांच हो रही है.
जांच एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपितों में से एक इंदुभूषण से पूछताछ के दौरान गुप्ता का नाम सामने आया. आरोप है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने के एवज में मिली रकम को फॉरेक्स में निवेश किया जाता था और इसी वित्तीय लेनदेन की कड़ी खड़दह के व्यापारी तक पहुंचती है.
ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में बैंकॉक यात्राओं के पीछे असली मकसद क्या था और क्या इसके जरिए किसी बड़े नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था.————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

IND vs AUS : हेड आज टीम से बाहर, क्या भारतीय टीम में होंगे कोई बदलाव? देखें प्लेइंग 11 में किसे मिलता है मौका

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

Box Office: सुमड़ी में गुमड़ी बन रही 'द ताज स्टोरी', छठे दिन 'बाहुबली द एपिक' के कंधे पर रखा हाथ! पलट ना दे गेम

NZ vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लाेकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करिए:सम्राट चाैधरी





