Top News
Next Story
Newszop

देवभूमि रजतोत्सव के रूप में मनेगा इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस

Send Push

-चमोली में रजतोत्सव पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम

गोपेश्वर, 23 अक्टूबर . उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस इस वर्ष ‘देवभूमि रजतोत्सव’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में देवभूमि रजतोत्सव का भव्य आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

इस वर्ष नौ नवम्बर को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ का शुभारंभ होगा. रजत जयंती की शुरूआत पर शहीदों, राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि के साथ तहसील स्तर पर सभी राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा. शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा. सभी सरकारी भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पुलिस की भव्य रैतिक परेड एवं विद्यालयों के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. विकास विभाग की ओर से बहुउद्देशीय शिविर लगाकर विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाए जाएगें. राज्य के विकास में विशेष योगदान करने वाले गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में राज्य स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के साथ वृहद स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. खेल विभाग के माध्यम से विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को भी राज्य स्थापना दिवस पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.

बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ल, क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तिवारी सहित समस्त विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी मौजूद थे.

—————

/ जगदीश पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now