Road Accident में पिता की मौत, पुत्र घायल
दुमका, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के दुमका- साहिबगंज मार्ग पर sunday की सुबह मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई . जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान नरेश मरांडी (55) वर्ष के रूप में की गई है. जबकि घायल बेटे का नाम शिवनारायण मरांडी (32) है. घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिता पुत्र अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेती को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे कि इसी दौरान जामताड़ा की ओर से आ रही सीमेंट लदी एक ट्रक दोनों को रौंदते हुए भाग निकला.
इस घटना में पिता नरेश मरांडी की मौके पर मौत हो गई है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
पाकिस्तान से टीम इंडिया के 'सुलूक' के पीछे सूर्या या कोई और?
Silver Rate: इस साल चांदी दे चुका है 57% का रिटर्न, क्या चांदी बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी देंगे ऐसा रिटर्न
लोगों की जान बचाने वाले गोताखोर, हो गया हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कंटेनर ने ली 5 लोगों की जान
मिशन शक्ति 5.0 : उप्र में अष्टमी के दिन 5 लाख से अधिक बेटियों का कन्या पूजन
'फूली और गोल बनेगी रोटी, लंबे समय तक रहेगी मुलायम' आटा गूंथते वक्त डाल देना 1 चीज, रक्षा की रसोई से मिला तरीका