नई दिल्ली, 5 मई . नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 2024 के नीमराना होटल फायरिंग केस में शनिवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 10 ठिकानों पर छापेमारी की. यह मामला कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ है. एनआईए के अनुसार जांच जारी है. एनआईए का लक्ष्य देश में सक्रिय आतंकी और गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करना है.
पिछले साल 8 सितम्बर को होटल हाई-वे किंग पर हुए हमले में 35 गोलियां चलाई गई थीं. यह हमला लोगों को डराने और धमकाने के मकसद से किया गया था. जांच में सामने आया कि हमलावर बंबीहा गैंग के सदस्य थे. यह गैंग अर्श डल्ला के आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ा है. आरोपियों ने प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल किया था और होटल के मालिक व मैनेजर से फिरौती मांगी थी. मैनेजर को पहले भी अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे फोन आ चुके थे.
दिसंबर 2024 में केस एनआईए को सौंपा गया था. छापेमारी के दौरान टीम ने कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की हैं. ये आरोपी हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे और अर्श डल्ला व उसके साथी दिनेश गांधी के इशारे पर काम कर रहे थे. जांच में पता चला है कि डल्ला के सहयोगी आतंकी संगठनों के लिए फंड जुटाने के मकसद से फिरौती और हिंसा का सहारा लेते हैं. वे व्यापारियों और अन्य व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं. साथ ही उन्हें धमका कर मोटी रकम वसूलते हैं.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
वो भारतीय फ़िल्म जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक बजी तालियां
Pakistan Afraid Of India: 'हमारा पड़ोसी खतरनाक है!', मंत्री अहसन इकबाल के बयान में दिखा किस तरह भारत से खौफ में है पाकिस्तान, रक्षा बजट बढ़ाने का किया एलान
मुस्कान बेबी ने ऑरेंज सूट में किया कमरतोड़ डांस, अदाएं ऐसी कि बूढ़े भी हो गए जवान!
25 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से