Top News
Next Story
Newszop

फरीदाबाद : मुक्केबाजी में अनीका ने जीता कांस्य पदक

Send Push

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर . हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के ककराला में 17 से 20 अक्टूबर तक सीबीएसई की राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनीका गुप्ता ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. अनीका ने अंडर-19 आयु वर्ग की 81 किलोग्राम से ज्यादा की ओपन वेट कैटेगरी में कास्य पदक कर विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया. अनीका ने क्वार्टर फ़ाइनल में वेस्ट ज़ोन की विजया मीना को हराकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया.

इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु, नागालैंड, मणिपुर, मध्यप्रदेश, राजस्थान, विशाखापट्टनम सहित पूरे देश के कई राज्यों और नेपाल, भूटान सहित कई बाहरी देशों के सीबीएसई विद्यालयों के चारों ज़ोन के चयनित खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया. विद्यालय के मुक्केबाज़ी कोच जितेंद्र कौशिक ने बताया कि अनीका ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और भरपूर तैयारी की थी.

अनीका को इतने बड़े स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में मिली यह सफलता उसके खेल के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है. अनीका की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और सारे स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसा की और बधाइयाँ दी हैं. साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now