भोपाल, 15 मई . मध्य प्रदेश में मौसम का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है. वैसे तो आमतौर पर मई माह प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी लेकर आता है, लेकिन इस साल मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को लू की तपिश और भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिन यानी 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है. वहीं, बारिश होने के भी आसार है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में बारिश और आंधी की एक्टिविटी है. वहीं, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी सक्रिय हुआ है. आज गुरुवार को 27 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इनमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मुरैना, भिंड, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया जिले शामिल हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई के बाद गर्मी बढ़ेगी. हालांकि, मई के आखिरी सप्ताह में फिर से मौसम बदलने की संभावना है.
इससे पहले बुधवार को प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिले. भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रायसेन, मंदसौर और नीमच में बारिश हुई. वहीं, सीहोर, बड़वानी, रतलाम, खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, उमरिया, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में आंधी का दौर रहा. दूसरी ओर, छतरपुर जिले के दो शहर- खजुराहो और नौगांव सबसे गर्म रहे. खजुराहो में सबसे ज्यादा 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नौगांव में 42.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 42 डिग्री, सतना में 41.8 डिग्री, रीवा में 41.5 डिग्री, गुना में 41 डिग्री, सीधी में 40.8 डिग्री, दमोह में 40.6 डिग्री, मंडला में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 37.8 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 41.8 डिग्री, उज्जैन में 37.7 डिग्री और जबलपुर में पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी में सबसे कम 32.6 डिग्री रहा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कौन हैं?
कस्तूरबा गांधी स्कूलों में टेंडर विवाद गहराया! नए टेंडर पर लगी रोक, वेतने में कटौती से कर्मचारी परेशान
ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमलों में 94 फ़लस्तीनियों की मौत
15 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
OnePlus 13s features and launch details leaked : जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और नया 'प्लस की' फीचर