कैथल, 25 अप्रैल . एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल ने स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित कॉर्पोरेट मीट 2025 की सफलतापूर्वक मेजबानी की. कार्य का भविष्य: रुझान, चुनौतियां और अवसर विषय के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट पेशेवरों, अकादमिक वक्ताओं और छात्रों का एक प्रभावशाली जमावड़ा ज्ञानवर्धक आदान-प्रदान के लिए एक साथ आया.
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई, जिसके बाद विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्तियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मीट में मुख्य अतिथि कैथल को-ऑपरेटिव्स शुगर मिल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार (एचसीएस) उपस्थित थे. जिनके संबोधन में आज के कॉर्पोरेट वातावरण में अनुकूलनशीलता और नवाचार के महत्व पर जोर दिया गया. गुप्ता और डीन प्रो. (डॉ.) रेखा गुप्ता, जिन्होंने कार्यक्रम की संयोजक के रूप में कार्य किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद ने इस कॉर्पोरेट मीट के आयोजन के लिए आयोजित टीम को बधाई दी और आए हुए कॉर्पोरेट समूह का स्वागत किया. मंच संचालन सुचारू रूप से प्राध्यापिका कोमल गर्ग ने किया . इवेंट हेड डॉ. कमलप्रीत (एचओडी) और सहायक प्रोफेसर श्वेता संधू ने कार्यक्रम की योजना बनाने और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसके सफल निष्पादन को सुनिश्चित किया.
कॉर्पोरेट संबोधनों की एक श्रृंखला ने छात्रों को वर्तमान उद्योग प्रथाओं और अपेक्षाओं के बारे में अमूल्य जानकारी प्रदान की. उल्लेखनीय वक्ताओं में गौतम मिगलानी (एलआरएनके ग्रुप), राजेश (सेनसन पेपर मिल), महक (मारुति सजुकी), प्रदीप शर्मा (मणिपाल अस्पताल) शामिल थे. कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह, डीन अकादमिक डॉ. आर.के. गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ राजीव दहिया, विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉ आकाश दत्ता, डॉक्टर एकता एग्रीकल्चर डॉ आराधना डॉ पॉपीन प्राध्यापक अशोक कुमार विक्रम सिंह एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
CMF Buds 2a, Buds 2, and Buds 2 Plus Launched in India with Up to 14-Hour Battery Life
29 अप्रैल से अचानक ग्रहों में होंगे बड़े परिवर्तन, कारोबारियों को होगा बम्फर धन लाभ, मिलेगा सबकुछ
अरे वाह इस देश में चलते हैं श्री राम के नोट. हिन्दू हो तो जरूर पढ़ें इसे ⤙
₹4,42,82,83,60,000... अंबानी पर पैसों की बारिश! कितनी पहुंच गई रिलायंस के चेयरमैन की नेटवर्थ
101 टीमें, 404 स्थानों पर दबिश और 182 बदमाश गिरफ्तार... राजस्थान के इस जिले में सबसे बड़ी पुलिस कार्यवाही