हल्द्वानी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला अस्पताल में जिले का पहला मॉडर्न टीकाकरण केंद्र खोले जाने की, एक साल से कवायद चल रही थी। ऐसे में टीकाकरण केंद्र बनकर तैयार है वहीं बताया जा रहा है कि स्टाफ की कमी के कारण इसे अब तक खोला नहीं जा सका है।
केंद्र की योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने महिला अस्पताल को मॉडर्न टीकाकरण केंद्र के लिए चुना था। यहां आधुनिक तरीके से टीकाकरण की सुविधाएं दी जानी हैं। कार्ययोजना बनने के बाद महिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्र खोला गया। साल 2025 की फरवरी से यहां वैक्सीनेशन शुरू होना था, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण यह नहीं हो सका। मॉडर्न टीकाकरण केंद्र को चलाने के लिए भी चार नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों कौ आवश्यकता है ताकि बारी-बारी से रात तक टीकाकरण का काम चलता रहे।
इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा का कहना है कि मॉडर्न टीकाकरण केंद्र बनकर तैयार हो गया है। स्टॉफ की जानकारी ली जा रही है। जल्द इसका निरीक्षण कर इसे सुचारू रूप से संचालित कर लिया जाएगा।
पहले से ही है स्टाफ कम: खास बात ये है कि स्टाफ की कमी यहां पहले से हो चल रही है। एसएनसीयू के लिए महिला कर्मचारियों की कमी के कारण शाम को अधिकतर केस सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर करना महिला अस्पताल की मजबूरी बना हुआ। कई बार निदेशालय में पत्राचार के बाद भी यहां पर्याप्त स्टाफ नहीं मिल पा रहा है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
पंजाब : मोगा पुलिस ने 'नशे के विरुद्ध युद्ध' अभियान में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान
PM Kisan 20वीं किस्त कल? ये 5 गलतियां कीं तो फंस जाएंगे पैसे! तुरंत करें चेक
पार्टी को मज़बूत करना देश और उसकी जनता के लिए ज़रूरी-सत शर्मा
राणा ने इको-टूरिज्म और जनजातीय कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सहयोगात्मक पहलों पर जोर दिया