लखनऊ, 4 मई . लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने नीट-यूजी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के तीन आराेपित विक्रम कुमार साह, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की नोएडा इकाई ने तीन आराेपिताें की गिरफ्तारी के बाद उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.
एसटीएफ की जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपिताें का दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. आराेपिताें ने एडमिशन व्यू और श्रेयनवी एडु ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनियां बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी की है. नीट-यूजी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट के सही उत्तर देने के नाम पर पांच लाख रूपयों तक की डिमांड की है.
गिरफ्तारी के दौरान आरोपिताें के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, चेकबुक, एप्पल मैकबुक और एक फॉर्च्यूनर कार जब्त की गई हैं. यूपी एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार सदस्यों के विरूद्ध गौतमबुद्ध नगर के फेज-वन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
————————
/ श.चन्द्र
You may also like
सवाईमाधोपुर एसीबी एएसपी रिश्वत प्रकरण : जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने कानूनी सलाहकारों और सीईओ का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया
पहलगाम हमले पर एक बार फिर से भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- महिलाओं में दिल नहीं था...
करुण नायर ने खुद दे दिया छक्का, लेकिन थर्ड अंपायर ने पलट दिया फैसला, IPL 2025 में दिखा अजीब नज़ारा; VIDEO
देश से प्रेम करने वाला शख्स कभी भी विदेश मंत्री को गद्दार नहीं कहेगा : गिरिराज सिंह