कोलकाता, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य संचालित और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब पांच अगस्त यानि मंगलवार की रात 12 बजे तक कर दी है। यह निर्णय ओबीसी श्रेणी के अद्यतन के मद्देनज़र लिया गया है।
राज्य का यह प्रवेश पोर्टल 17 जुलाई को शुरू हुआ था, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा राज्य की संशोधित ओबीसी सूची पर रोक लगाए जाने के बाद प्रक्रिया में अड़चन आ गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को यह रोक हटा दी, जिससे पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) और अद्यतन ओबीसी श्रेणियों के तहत कॉलेजों में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 29 जुलाई से पोर्टल पर छात्रों के लिए सामाजिक श्रेणी संबंधी विवरण अपडेट या अपलोड करने की सुविधा शुरू की। मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार रात इस बात की पुष्टि की कि सामाजिक श्रेणी विवरण जमा करने या अपडेट करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त रात 12 बजे तय की गई है। पहले यह समयसीमा चार अगस्त थी।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि जो अभ्यर्थी निर्धारित समय के भीतर अपनी सामाजिक श्रेणी संबंधी जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं करेंगे, उन्हें नियमों के अनुसार डिफॉल्टर माना जाएगा और बाद में किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
राज्य बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम सात मई को घोषित किया गया था। इस बार पोर्टल में 17 विश्वविद्यालयों से संबद्ध कुल 460 राज्य संचालित और राज्य सहायता प्राप्त कॉलेज शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान
'बाजीगर' फेम दिलीप ताहिल बोले, 'अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं…'
राजस्थान: बुलडोजर एक्शन पड़ा भारी! भरतपुर नगर निगम आयुक्त को कोर्ट ने सुना दिया बड़ा पनिश्मेंट
मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 40 साल से मेहनत कर रहे हैं
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 2 ईआरओ और 2 एईआरओ को किया निलंबित