रायपुर, 12 अप्रैल . छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को बीस किलो से अधिक गांजा के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपितों में आकाश कुशवाहा निवासी मेहरावता राजस्थान, निलेश मालवीय निवासी नयापुरा खेड़ा नरोला मध्य-प्रदेश शामिल है. जब्त गांजा की कुल कीमत लगभग दाे लाख दो हजार रुपये है. आरोपितों के विरुद्ध थाना गंज में नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 अप्रैल 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि, थाना गंज क्षेत्रांतर्गत नहरपारा रोड स्थित आत्मानंद स्कूल के बाजू में दाे व्यक्ति खडे़ है, जो अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है, जिसे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्तियों अपना नाम आकाश कुशवाहा एवं निलेश मालवीय होना बताया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित आकाश कुशवाहा एवं निलेश मालवीय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 किलो 270 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख दो हजार रुपये है. आरोपित आकाश कुशवाहा पूर्व में थाना किशनगंज राजस्थान से बलवा एवं मारपीट के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है. आरोपितों के विरुद्ध थाना गंज में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
पलवल : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाए विकास कार्य: कृष्णपाल गुर्जर
आदिवासी भुईहरी जमीन की प्रकृति बदलकर बेचने का मामला गंभीर : बाबूलाल
कच्ची बस्ती में मिली मध्य प्रदेश के मजदूर की लाश
आंध्र प्रदेश के पटाखा फै़क्ट्री में लगी आग, 8 लोगों की मौत और कई घायल
गोवर्धन परिक्रमा कर आगरा जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत