कोलकाता, 22 अप्रैल . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले के धूलियन क्षेत्र में वक्फ अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा को ‘बाहरी तत्वों की साजिश’ बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इस हिंसा के पीछे की साजिश को बेनकाब करेगी.
मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर में आयोजित एक प्रशासनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. कुछ बाहरी लोग इस हिंसा के पीछे थे लेकिन हम उन्हें और उनकी साजिश को जल्द उजागर करेंगे.”
मुख्यमंत्री ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख के मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिनके घर हिंसा में जलाए या तोड़े गए हैं, उन्हें ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत फिर से बनाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि अप्रैल के शुरू में मुर्शिदाबाद के धूलियान नगरपालिका के दो वार्डों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध को लेकर हिंसक झड़पें हुई थीं, जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी. इनमें एक पिता-पुत्र भी शामिल थे, जिन्हें घर से निकाल कर मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस ने अब तक इस मामले में 280 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
/ ओम पराशर
You may also like
थाईवान जलडमरूमध्य में फिलीपींस का उकसावा : आग से खेलने का खतरनाक खेल
सीसीएस की बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले, 'आर-पार की लड़ाई'
हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना 'बुरा संकेत', पहलगाम हमले पर बोले इजरायल के राजदूत
जलवायु परिवर्तन से निपटने की चीन की गति धीमी नहीं होगी : शी चिनफिंग
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना