लखनऊ, 21 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पर हमलावर हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी. अखिलेश यादव के फर्जी पीडीए की हवा निकल चुकी है. सपा, बसपा, कांग्रेस चाहे साथ लड़ें या अलग—अलग, खिला था कमल फिर खिलेगा कमल. फिर एक बार 300 पार, न दंगा न माफिया राज, न गुंडाराज न भ्रष्टाचार. तीसरी बार प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार. उप मुख्यमंत्री ने लिखा कि भ्रष्टाचारियों को बचाना कांग्रेस की परम्परा है. हेराल्ड प्रकरण इसका जीता जागता उदाहरण है. कांग्रेस का असली डीएनए है भ्रष्टाचार तुष्टीकरण, जातिवाद और परिवारवाद. अब समय है भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का.
/ बृजनंदन