रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिवंश टाना भगत इंदौर स्टेडियम, खेलगांव में सोमवार को आयोजित 48वां राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। यह प्रतियोगिता झारखंड राज्य थ्रो बॉल संघ की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के 25 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में हरियाणा ने विजेता और छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही । वहीं महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ विजेता और झारखंड उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिजरी विधायक राजेश कच्छप और जेएलकेएम के झारखंड उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड का खेलों में हमेशा बेहतर इतिहास रहा है, लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार का रवैया खेल और खिलाड़ियों के प्रति उदासीन दिखाई देता है। उन्होंने मांग किया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उचित चयन कर उन्हें नियोजन में समायोजित किया जाना चाहिए, ताकि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले।
समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष वेदांत कौस्तव, सचिव जामिल अंसारी सहित शशांक राज, जितेंद्र महतो, संजय महतो, पार्वती देवी, जलेश्वर मार्शल, सूरज नारायण महतो और रामपदो महतो अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
राजस्थान का थार रेगिस्तान! रेत के टीलों के बीच बसे किले, हवेलियां और रहस्यमयी गाँव, वीडियो में जानें क्यों है पर्यटकों का स्वर्ग
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कारˈ मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग
Aakash Chopra ने T20 एशिया कप के लिए चुनी Team India की स्क्वाड, Shreyas Iyer को प्लेइंग XI में किया शामिल
वॉर 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड
Skincare Benefits : कच्चे पपीते के पेस्ट के त्वचा के लिए अद्भुत फायदे, लेकिन सावधानियां भी हैं ज़रूरी