-आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला
गुरुग्राम, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । हथियार के बल पर लूट की फिराक में खड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में काबू किया है। अपराध शाखा सेक्टर-17 की ओर से यह कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक डंडा, पांच खोल कारतूस (तीन खोल आरोपियों के व दो पुलिस टीम के) तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि गांव वजीरपुर में रेलवे अंडरपास के नजदीक तीन व्यक्ति हथियार के बल पर राहगिरों से लूटपाट की फिराक में खड़े हैं। अपराध शाखा सेक्टर-17 के इंचार्ज उप-निरीक्षक सुमित कुमार की पुलिस टीम ने इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। सूचना में बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस टीम को आने का अंदेशा होने पर तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा जब उन्हें समर्पण करने की चेतावनी दी तो उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देने के बाद भी जब वह व्यक्ति फायर करता रहा तो जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस की ओर से दो फायर किए गए। जिनमें से एक गोली एक व्यक्ति के पैर में लगी। इसी बीच पुलिस टीम ने तीनों को काबू कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए आरोपी श्रवण को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। अन्य दो आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान श्रवण उर्फ सोनू (25) निवासी गांव तकिया की ढाणी, जिला खैरथल (राजस्थान), मंगत सिंह (20) व प्रिंस (19) दोनों निवासी गांव बामडोली, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। घटनास्थल से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक डंडे, पांच खोल कारतूस (तीन आरोपियों के व दो पुलिस टीम ) व एक मोटरसाईकिल बरामद की गई।
आरोपियों द्वारा संगठित होकर योजनाबद्व तरीके से लूट करने की फिराक में घूमने पर व पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में केस दर्ज करके आरोपी मंगत व प्रिन्स को गिरफ्तार किया गया। आरोपी श्रवण के खिलाफ राजस्थान के अलग अलग जिलों में करीब 25-30 अभियोग हत्या का प्रयास, लूट, वाहन चोरी के केस दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों मंगत सिंह व प्रिंस को अदालत में पेश किया जाएगा। घायल आरोपी श्रवण को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड हासिल किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
पंचकूला में जुआ और शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आज महागठबंधन की बड़ी बैठक, तेजस्वी के आवास पर जुटेंगे सहयोगी दल
Marlboro सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने दिया सरप्राइज! फर्स्ट टाइम Bonus Share देने की तैयारी, जानें कितना मिलेगा?
खुद का ही नुकसान कर रहे ट्रंप? स्टूडेंट्स के लिए OPT खत्म किया, तो अमेरिका को हो सकते हैं 3 बड़े घाटे
आज का कर्क राशिफल, 30 जुलाई 2025 : काम में सफलता पाएंगे लेकिन संयम रखना जरूर है